झामुमो ने तो 5साल से पूरा झारखंड जाम कर रखा है : बिजय चौरसिया
रांची:झामुमो महासचिव के बयान पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिजय चौरसिया ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कहा बीते पांच वर्षों से झामुमो और उनके सहयोगियों ने पूरे झारखंड को जाम कर रखा है। दरयसल प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में उमड़ी एतिहासिक भीड़ ने एनलोगों की नींद हीं उड़ा दी है। प्रधानमंत्री की भारी जनसभा इन्हें रोज रात में दिखती है और ये सुबह अनर्गल बयान देना शुरू कर देते हैं।
मौसम बेहद ख़राब होने की वजह से प्रधानमंत्री जी ने सड़क मार्ग से अपने तय जनसभा में पहुंचे। जहां पर लाखों की तादाद में झारखंडी युवा, बुजुर्ग, माताएं और बहनें घंटों से उनके इंतजार में खड़े थे। एक जननेता का अपने जनमानस के प्रति जो लगाव और स्नेह है वो इंडी गठबंधन वालों को कभी भी समझ में नहीं आयेगी। उन्हें पता होना चाहिए कि प्रधानमंत्री के काफिला वन वे था। अन्य वाहनों और लोगों के आवागमन में कोई परेशानी नहीं भी नहीं हुई। झामुमो वालों को प्रधानमंत्री जी का जनता के प्रति समर्पण और लगाव नहीं दिख रहा है। आखिर उन्हें दिखेगा भी कैसे इनमें किसी प्रकार की संवेदना रहे तभी तो ये चीजें दिखे।यह सरकार और इनके कुनबे कितने तंगदिल और निष्ठुर है यह इस बात से हीं समझा जा सकता है कि जब इस सरकार की करनी की भेंट चढ़ा युवा जब मौत के गाल में समा गया। उत्पाद सिपाही के तुगलकी दौड़ में जब वो प्राणों को खो दिया। तब इनके राजा रानी के आवास से महज 2 किलोमीटर में रह रहे उस युवक के पीड़ित परिजनों से मिलने की जहमत न तो इनके राजा रानी उठाए, न कोई मंत्री या विधायक हीं उस परिवार के घर गया और न हीं इस सरकार का कोई नुमाइंदा। ऐसे लोगों को भला प्रधानमंत्री के विशाल हृदय की गहराई की थाह कैसे लगेगी।
पांच वर्षों में जो सरकार लूट का साम्राज्य खड़ा किया है, राज्य में बलात्कारियों को छूट दी हुई है, भूमाफियाओं को छूट दी हुई है, जिसके राज्य में सर्वाधिक आदिवासी और दलित बहन बेटियां ही हैं पीड़ित हों, जिस सरकार में बहन बेटियों पर लगातार खतरे बढ़ रहे हों, जहां बेटियां असुरक्षित और अपराधी बेलगाम हों। जो घुसपैठ को कोई मुद्दा हीं नहीं मानता हों, जिसके राज्य में खनिज संपदाओं की लूट मची हो।
ऐसी सरकार में इस राज्य में खुला क्या जो इन्हें बंद और जाम की चिंता सताने लगी है।
जब इनके राजा रानी का काफिला निकलता है तब सड़कों की क्या स्थिति होती है वो इन्हें नहीं दिखती कि कैसे आमजनों को इससे आए दिन परेशान होना पड़ता है।
प्रदेश प्रवक्ता में झामुमो महासचिव को नसीहत देते हुए कहा कि जहां इन्हें प्रधानमंत्री के आगमन पर और उनके द्वारा सूबे को मिले करोड़ों अरबों की योजनाओं पर खुशी जताना चाहिए वहां ये अनर्गल बयानबाजी में फंसे हुए हैं। कहा कि सबसे बड़े दुर्भाग्य की स्थिति है कि हेमंत सरकार अपराध का भी तुष्टिकरण कर रही। हेमंत सरकार केलिए बेटियों की इज्जत नहीं वोट बैंक प्रिय है।
कहा झारखंड की जनता पांच साल से उस गिद्ध शासन में कैद है, जहां मुख्यमंत्री आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर रहा है। झारखंड की संपदा लूटने में व्यस्त हेमंत सोरेन आज पूरे प्रदेश को जाम कर के रखे हैं।
कहा जिन आदिवासियों को हक अधिकार दिलाने के उद्देश्य से झारखंड राज्य की स्थापना हुई, हेमंत सोरेन के कार्यकाल में वो सबकुछ छीना गया।
कहा झारखंड की आदिवासी जनता इलाज के अभाव में मर रही है। अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं, जिसके कारण बच्चे दम तोड़ रहे हैं। नौकरी के लिए दौड़ लगा रहे युवा दम तोड़ रहे हैं। दलालों और बिचौलियों के बीच बैठे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास एक मुद्दा नहीं है, जिसके बूते वे वोट मांग सकें। हेमंत सोरेन पांच लाख नौकरियां देने का वादा करके सत्ता में आए थे लेकिन पांच साल में उनके पास बताने को पांच काम नहीं हैं। आज हेमंत सरकार में सबकुछ बंद है सबकुछ जाम है। झारखंड की जनता बस चुनाव की बाट जोह रही है। जनता परिवर्तन की राह देख रही है फिर सब खुला खुला नजर आयेगा इन्हें।

