BJP पर भड़के JMM महासचिव,कहा-किसका है वह 36 लाख रुपए ,कही बाबूलाल और ईडी ने तो प्लांट किया नहीं है

रांची: झारखंड में सियासी पारा सातवें स्थान पर पहुंच गया है। दो दिनों से गायब सीएम हेमंत सोरेन अचानक रांची आ गए। भाजपा इसे सियासी संकट बता रही है,वहीं झामुमो भाजपा पर आरोप लगा रही है। मंगलवार को प्रदेश झामुमो कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और ईडी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित शांतिनिकेतन आवास पर ईडी किसके इशारे पर गई। जब ईडी को 31 जनवरी को बलाया गया तो पहले कैसे पहुंच गई। साथ ही सीएम के आवास से ईडी के द्वारा बरामद 36 लाख रुपए किसका है। उन्होंने कहा कि क्या सीएम की अनुपस्थिति में किसी को घर में घुसने का हक है। यह सब ईडी और बाबूलाल मरांडी के द्वारा प्लांट किया गया है।
सीएम हेमंत सोरेन पर क्रिमिनल की तरह ट्रीट किया जा रहा है। केंद्रीय एजेंसियों को लेकर गुंडागर्दी हो रहा है। हेमंत सोरेन हिमंता बिस्वा सरमा और नीतीश कुमार नहीं है। वो बहादुर शिबू सोरेन के पुत्र हैं।
उन्होंने कहा कि राजभवन का भी रुख सीएम हेमंत सोरेन के प्रति अच्छा नहीं है। किसी भी तरह से यहां पर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है।
भाजपा को सबक सिखाने के लिए झारखंड की जनता आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में तैयार है।
वहीं सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली से रांची कैसे पहुंचने के सवाल पर कहा कि कोरोनाकाल में लोग महाराष्ट्र और दिल्ली से लाखों लोग पैदल अपने घर पहुंचे थे। उसी तरह सीएम हाथ और पैर के बल पर दिल्ली से रांची पहुंचे हैं।
वहीं बाबूलाल मरांडी पर तंज कसते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी का दिमाग खराब हो चुका है। उनका उपचार करने और ठीक करने के लिए झामुमो मनु चिकित्सक को 11लाख रुपए देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *