झामुमो ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दिया ज्ञापन, झामुमो सम्मान योजना लागू करने की अनुमति मांगी
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के मुताबिक भाजपा के गोगो दीदी योजना को मात देने के लिए झामुमो सम्मान योजना लागू करने की अनुमति मांगी है। पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष बिनोद पाण्डेय और रांची जिला अध्यक्ष मुस्तक आलम ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को ज्ञापन सौंपा है। झामुमो सम्मान के तहत राज्य की महिला बहनों को 30 हजार रुपये प्रति वर्ष यानी 2500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। विधानसभा चुनाव से पहले जनता को लुभाने की होड़ के बीच इस पर राजनीति भी तेज हो गई है।
भाजपा पर गोगो दीदी योजना के जरिए जनता को लुभाने का आरोप लगाते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव आयोग से इसकी लिखित शिकायत की है। झामुमो नेताओं ने कहा कि अगर भाजपा की गोगो दीदी योजना के लिए आवेदन लिए जा सकते हैं तो झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा प्रस्तावित झामुमो सम्मान योजना के तहत आवेदन क्यों नहीं लिए जा सकते। आयोग से इस संबंध में अनुमति देने का अनुरोध किया गया।