जेएमएम ने एनडीए को दिया झटका,बीजेपी के केदार हाजरा और आजसू के उमाकांत रजक ने थामा जेएमएम का दामन
रांची:विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं का घर बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में भाजपा विधायक केदार हाजरा और आजसू नेता सह पूर्व विधायक उमाकांत रजक ने झामुमो का दामन थामा है। दोनों सीनियर नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया और JMM में शामिल हो गये। भाजपा के जमुआ विधायक और चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य केदार हाजरा आज झामुमो यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा के हो गये। उनके साथ ही AJSU के सीनियर नेता उमाकांत रजक ने भी झामुमो का दामन थाम लिया। सीएम हेमंत सोरेन ने दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी। दोनों नेताओं के साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी JMM में शामिल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार झामुमो केदार हाजरा को जमुआ से अपना उम्मीदवार बनायेगी और उमाकांत रजक को चंदनकियारी सीट से चुनाव लड़ने का मौका देगी।