झामुमो जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद ने डुमरगड़ी डैम में दिया वनभोज
खूंटी: जिला कर्रा प्रखंड डुमरगड़ी डैम में बीते रविवार को जिला झामुमो अध्यक्ष जुबैर अहमद की अध्यक्षता में वनभोज का आयोजन किया गया। जिसमें रांची प्रेस क्लब सभी मेंबर, खूंटी प्रेस के मेंबर्स, कर्रा तोरपा के प्रेस के मेंबर्स शामिल हुए रांची प्रेस क्लब सभी मेंबर की ओर से झामुमो जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद को पुष्पगुच्छा और साल देकर सम्मानित किया।
आए हुए सभी पत्रकारों का जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद और झामुमो परिवार खूंटी की ओर से स्वागत किया गया और आज उपस्थित सभी कोई ने डुमरगड़ी डैम का मनमोहन दृश्य आनंद लिया सभी ने एक साथ फोटो सेशन किया और वोटिंग का भी लुप्त उठाया।

