रांची नगर निगम के उप प्रशासक को झामुमो के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा

रांची: झामुमो का एक प्रतिनिधि मंडल जिला झामुमो संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम के नेतृत्व में मंगलवार को रांची नगर निगम के उप प्रशासक से मिलकर खादगढ़ा सब्जी मंडी के समीप बनाई गई बीएसयूपी योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए आवास में रह रहे लोगों के आवास खाली करने के लिए निगम द्वारा नोटिस दिए जाने के संदर्भ में ज्ञापन देते हुए वार्ता किया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा के रांची महानगर के पूर्व अध्यक्ष लालजी रमन एवं पूर्व सचिव अरुण वर्मा ने विस्तार से गरीबों के हित में अपनी बातों को रखा। उप प्रशासक ने गंभीरता से प्रतिनिधियों की बातों को सुनकर कहां की जो जरूरतमंद गरीब लोग हैं उन्हें आवास निगम के प्रक्रिया के तहत आवंटित किया जाएगा एक सप्ताह का समय दिया गया जिसमें वहां रह रहे लोग व्यक्तिगत रूप से निगम को आवेदन दे और उसके जांच करने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रांची जिला झामुमो संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम ने कहा की हजारों गरीब लोगों को बेघर नहीं किया जाएगा और उन्हें आवास आवंटित करने का झामुमो के नेतागण पूरी तरीके से प्रयास करेंगे। इस अवसर पर झामुमो के वरिष्ठ नेता शिवनंदन मिश्रा, निजामुद्दीन अंसारी, अजय वर्मा, विक्रांत विश्वकर्मा , बाबूराम संदीप ठाकुर अजय सोनी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *