संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर झामुमो ने भाजपा पर बोला हमला,कहा-इंडिया की तीसरी बैठक से घबरा गए हैं पीएम मोदी
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक होने के बाद पीएम मोदी घबरा गए हैं। इसी घबराहट में उन्होंने संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है। विशेष सत्र के आयोजन से पहले विपक्ष को विधिवत लेटर जारी किया जाता है।लेकिन विपक्ष के नेता को ट्विटर पर सूचना दी गई है। वे शनिवार को प्रदेश झामुमो कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता एक मंच पर एकत्रित हुए और एनडीए के खिलाफ आवाज बुलंद किया तो केंद्र सरकार में घबराहट हो गई है। ऐसी कौन सी देश में आपदा आ गई जो केंद्र सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना पड़ा। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने से मणिपुर जल रहा है।लेकिन आप विशेष सत्र नहीं बुलाते है,विदेश का दौरा करते हैं,विपक्ष के सवालों का जवाब देने से भागते हैं। दूसरे देशों के अखबारों में अपने देश के सबसे बड़े उद्योगपति के काले कारनामे प्रकाशित हो रहे हैं। आपके विशेष दोस्त की चोरी पकड़ी जाती है और आप चुप बैठ जाते हैं।
इंडिया गठबंधन की चौथी, पांचवीं और छठी बैठक के बाद रणछोड़ दास कहां कहां चले जायेंगे,यह देखने वाली बात होगी।
उन्होंने कहा कि यह पांच दिन के विशेष सत्र का आयोजन क्यों,यह भाजपा से जनता सवाल पूछ रही है।देश में अब परिवर्तन की लहर चल पड़ी है और यह परिवर्तन इंडिया गठबंधन करेगा।
इंडिया गठबंधन समन्वय समिति में सीएम हेमंत सोरेन को सदस्य बनाने पर झामुमो ने गठबंधन के शीर्ष नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
वहीं झारखंड में बिजली की आंख मिचौली पर झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि उड़ीसा से मिलने वाली बिजली पर रोक दिया गया है। यह भाजपा की साजिश है। झारखंड सरकार केंद्र सरकार से बिजली मांग रही है। जल्द ही अनियमित विद्युत समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

