झामुमो ने राज्यसभा प्रत्याशी के लिए महुआ माजी को उतारने का किया ऐलान,सीएम हेमंत सोरेन ने दी जानकारी
रांची: झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए झामुमो ने पार्टी के प्रदेश महिला अध्यक्ष महुआ माजी को राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में उतारने का ऐलान कर दिया है। सोमवार को सीएमओ में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा प्रत्याशी के लिए पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के नेतृत्व में हुई विधायक दल की बैठक में इसपर निर्णय लिया गया था। बैठक के बाद हमने दिल्ली में सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर उनको जानकारी देने का काम किया है। सीएम ने कहा कि झामुमो,कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार चल रही है। इसमें सभी घटक दलों से बात करने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

