पूर्णियां में जितिया मिलन समारोह आयोजित
पूर्णिया: पूर्णिया में मिथिला समाज की महिलाओं के द्वारा जितिया मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह की विशेषता यह रही कि इसमें सदियों की परंपरा से अगली पीढ़ी को अवगत कराया. मौके पर जितिया महाव्रत में प्रयोग होने वाले फलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. मिथिला समाज की महिलाओं का संतान की लंबी आयु के लिए तीन दिवसीय जितिया महाव्रत के अवसर पर मैथिल महिलाओं की सामाजिक संस्था सखी-बहन की पूर्णियां शाखा की ओर से जितिया मिलन समारोह आयोजित किया गया.
इस अवसर पर संस्था की संयोजिका सुषमा झा ने निर्जला जितिया पर्व के औचित्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने भावी पीढ़ी की महिलाओं को आयोजन के माध्यम से मात्र पुत्र की लंबी आयु के लिए बल्कि सोहाग की रक्षा के लिए भी निर्जला जितिया पर्व मनाने का आग्रह किया. इस अवसर पर जितिया महाव्रत के लिए आवश्यक सामग्रियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई.तेल-खैर व नहाय-खाय के बाद होती है पूजा
इस पर्व में तेल-खैर व नहाय-खाय के उपरान्त जिमूतवाहन की पूजा की जाती है. प्रसाद वितरण के बाद महिलाएं झिगुनी, नोनी साग व मछली के साथ मड़ुआ रोटी ग्रहण करती हैं. व्रती महिलाएं जिमूतवाहन की पूजा कर चील-सियारों की कथा सुनती है. फिर खीरा-अंकुरी का प्रसाद जिमूतवाहन व चील-सियारों को चढ़ाने के बाद प्रसाद ग्रहण कर अपना व्रत पूर्ण करती हैं. मिलन समारोह की संयोजिका ने बताया कि हमारी सखियां पूर्णियां परिसर में विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन करती हैं.नई पीढ़ी को आना चाहिए आगे
पूर्व में सखी-बहन की पूर्णियां शाखा के द्वारा बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर पौधरोपण किया था. जितिया मिलन समारोह के आयोजन में सखी-बहिनपा की पूर्णिया शाखा की नूतन मिश्रा ने कहा कि इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए.