नेपाल के जहदा गांवपालिका के अध्यक्ष जितेन्द्र साह ने किया पदभार ग्रहण
जोगबनी गणादेश:
जोगबनी थाना क्षेत्र के सीमा से सटे नेपाल के जहदा गांवपालिका के अध्यक्ष के रूप मे जितेन्द्र साह के द्वारा बुधवार को पदभार ग्रहण किया गया।पदभार ग्रहण के साथ ही जितेन्द्र साह ने ग्रामीणों के हित मे कई निर्णय लिये।अध्यक्ष साह के द्वारा पदभार ग्रहण करने के साथ ही जहदा गांवपालिका मे प्राथमिकता के साथ पहले संतान के रूप मे पुत्री होने पर विपन्न तथा दलित महिला को मातृत्व खर्च के लिए पांच हजार रूपये प्रोत्साहन स्वरुप उपलब्ध करवाने के साथ ही भौतिक पूर्वाधार और साफ-सफाई बेहतर करने का संकल्प लिया।क्षेत्र के विद्यालय को वार्षिक पांच लाख देने सहित चिकत्सा और गांव के सौंदर्य सहित अन्य लोक कल्याणकारी महत्वपूर्ण विषय को समवेश किया गया।
वही जितेन्द्र साह के पदस्थापना कार्यक्रम मे विभिन्न राजनीतिकर्मी, सुरक्षाकर्मी, शिक्षक, कर्मचारी, संघ संस्था के प्रतिनिधि तथा विद्यार्थी के द्वारा साह को भव्य स्वागत किया गया और उसे फूल मालाओं से लाद दिया गया।

