झारक्राफ्ट की पूर्व सीईओ रेनू गोपीनाथ पाणिकर हुई जेडीयू की, थामा पार्टी का दामन

रांची:झारक्राफ्ट की पूर्व सीईओ रेनू गोपीनाथ पाणिकर ने जेडीयू का दामन थामा।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने पाणिकर को पार्टी में शामिल कराया। साथ ही पार्टी में उपाध्यक्ष का पद दिया गया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रेनू गोपीनाथ पाणिकर के पार्टी में शामिल होने से पार्टी और भी मजबूत होगी। खासकर प्रदेश की महिला संगठन मजबूत होगा। वहीं रेनू गोपीनाथ के कंबल घोटाले में संलिप्तता पर कहा कि आरोप तो किसी पर भी लगाया जा सकता है। लेकिन सिद्ध करना बहुत मुश्किल होता है। इनपर लगे आरोप अबतक सिद्ध नहीं हुए हैं। मौके पर रेनू गोपीनाथ पाणिकर ने कहा कि इस देश का हर वह व्यक्ति जो 18 साल के उपर है उसे राजनीति में जाने का अधिकार है। मैंने भी सीएम नीतीश कुमार की कार्यशैलियों से प्रभावित होकर जेडीयू में शामिल हुई हूं। आगे पार्टी जो भी काम देगी उसे में ईमानदारी से करूंगी। वहीं कंबल घोटाले की बात पर कहा कि झारक्राफ्ट में मैं सीईओ थी,मुझे कोई भी पॉलिसी डिसीजन लेने का और न ही चेक पर सिग्नेचर करने का अधिकार नहीं था। पहली बार 2016 में सरकार सरकार ने झारक्राफ्ट में कंबल बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया। मैं 2016 में झारक्राफ्ट में नहीं थी। इसलिए कंबल घोटाले से मेरा कोई लेना देना नहीं है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार,प्रवक्ता सागर कुमार,रामजी सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *