पांच जुलाई को लांच होगी झारखंड की नयी सोलर पॉलिसी
अगले पांच साल में सोलर से चार हजार मेगावाट बिजली उत्पादन का है लक्ष्य
रांचीः झारखंड की नयी सोलर एनर्जी पॉलिसी पांच जुलाई को लांच होगी। सीएम हेमंत सोरेन इस पॉलिसी को लांच करेंगे। नयी नीति में कई ऐसे प्रावधान किए गए हैं जिससे हर वर्ग के लोगों को लाभ होगा। इस नीति में निवेशकों को आकर्षित करने के भी प्रावधान है। सोलर प्लांट लगाने वाले निवेशकों को टैक्स में छूट दी जायेगी. सौर ऊर्जा के लिए बंजर भूमि का उपयोग किया जायेगा. कहा गया है कि झारखंड में एक साल 365 दिन में से 300 दिनों तक धूप खिली रहती है, जिससे सौर ऊर्जा के उत्पादन को बल और बढ़ावा मिलेगा. अगले पांच साल यानि 2027 तक सौर ऊर्जा से चार हजार मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल 45 मेगावाट सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादित की जा रही है. इसे अगले तीन महीने में 100 मेगावाट तक करने का लक्ष्य रखा गया है
ये किए गए हैं प्रावधान
तीन लाख तक की वार्षिक आय वालों को अपने घर में तीन किलोवाट तक का सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा, इसमें 60 फीसदी तक सब्सिडी दी जायेगी.
तीन किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक का सोलर प्लांट लगाने पर 80 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाएगी।
सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर ड्रायर, कोल्ड स्टोरेज, सोलर चरखा और अन्य उपकरणों पर भी छूट मिल सकती है।
कृषि वभाग के कुसूम योजना के लिए सौर ऊर्जा के उपकरणों पर 30 फीसदी का अनुदान दिया जायेगा.