झारखंड की मोस्ट वांटेड लेडी ने किया सरेंडर, एक लाख रुपए का था ईनाम, पांच हजार से अधिक बच्चों की तस्करी का आरोप
रांचीः झारखंड की मोस्ट वांटेड लेटी सुनीता देवी ने एनआइए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उसके उपर एक लाख रुपए का ईनाम था। झारखंड के बच्चियों को काम दिलाने के नाम पर बेचने का मामला सामने आने के बाद 3 जुलाई 2019 को ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने में मामला दर्ज किया गया था. 4 मार्च 2020 को मामले को टेकओवर करते हुए एनआईए ने भी प्राथमिकी दर्ज की थी. इससे पहले पन्नालाल महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. बता दें कि सुनिता देवी पर एनआईए ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. बताते चलें कि पन्नालाल महतो और उनकी पत्नी पर 15 साल में 5000 बच्चों का सौदा कर 80 करोड़ रुपये अर्जित करने का आरोप है.