कोलकाता में झारखंड पर्यटन रोड शो ने खोले साझेदारी और संभावनाओं के नए द्वार

रांची: कोलकाता, — झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा कोलकाता में आयोजित दो दिवसीय टूरिज्म रोड शो में माननीय मंत्री सुदिव्य कुमार हुए शामिल। यह रोड शो न केवल निवेशकों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के लिए एक मंच बना, बल्कि यह झारखंड और बंगाल के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक रिश्ते का जीवंत प्रमाण भी बना।
पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने अपने ओजस्वी और भावनात्मक संबोधन में कोलकाता को रोड शो के लिए चुने जाने के पीछे का कारण साझा करते हुए कहा कि झारखंड और बंगाल सिर्फ पड़ोसी नहीं हैं बल्कि हम साझी विरासत के दो पन्ने हैं। चैतन्य महाप्रभु की यात्राओं से लेकर ब्रिटिश बंगाल प्रेसिडेंसी तक, हमारी परंपराएं, स्वाद और संस्कार गहराई से जुड़े हुए हैं।
“झारखंड के गांवों में जब कोई पर्यटक बंगाल से आता है, तो लोग उन्हें ‘चेंजर’ कहते हैं , यह सिर्फ एक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक निकटता की पहचान है।”
मंत्री ने अपनी बात को और गहराई देते हुए कहा कि झारखंड आने वाले पर्यटकों में से ज्यादातर पर्यटक पश्चिम बंगाल से होते हैं।
“इसलिए हमने टूरिज्म की इस नई यात्रा की शुरुआत कोलकाता से की है।

उन्होंने कहा कि “हमारे देश की परंपरा रही है , शुरुआत चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हो, हम अंततः विजय प्राप्त करते हैं। ”

झारखंड सरकार का यह रोड शो केवल एक प्रस्तुति नहीं था, यह एक आमंत्रण था,
“आइए झारखंड, जहां झरने सिर्फ पानी नहीं, संगीत बहाते हैं… जहां पहाड़ केवल ऊँचाई नहीं, कहानियाँ समेटे हैं… और जहां हर यात्रा एक अनुभव है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *