झारखंड छात्र जदयू प्रभारी डॉ. विनय भरत ने प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी को मासिक रिपोर्ट सौंपी
रांची: झारखण्ड छात्र जदयू प्रभारी डॉ. विनय भरत ने झारखण्ड प्रदेश छात्र जदयू के प्रभारी डॉ. अशोक चौधरी को पटना में मासिक प्रगति रिपोर्ट सौंपा। मौके पर झारखंड जदयू प्रभारी अशोक चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में अहम भूमिका निभाने के लिए और देश में संविधान की मूल स्वरूप की रक्षा के लिए जरूरी है कि देश का युवा अपनी भागीदारी तय करे।”
प्रदेश छात्र जदयू प्रभारी डॉ विनय भरत ने अपने छात्र जद यू के प्रभारी के पदभार लेने के बाद अपनी पहली प्रगति रिपोर्ट पेश की है।विश्वविद्यालय सम्मेलन की आगामी मीटिंग, जो सितंबर में होनी तय हुई है, के लिए झारखण्ड आने का निमंत्रण भी दिया।
डॉ विनय भरत ने अपने नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन को अंतिम छात्र तक ले जाने के लिए निर्देश दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने GDP के मामले में देश के मानचित्र पर बिहार को पहले पायदान पर लाकर जो पूरे बिहार को गौरवांवित किया है , उसके लिए नीतीश कुमार को बधाई प्रेषित किया।

