झारखंड छात्र जदयू ने की आरयू के कुलपति से शिष्टाचार मुलाकात

रांची: झारखंड छात्र जदयू रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा से की मुलाकात किया और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। रांची विश्वविद्यालय अजीत कुमार सिन्हा ने झारखंड छात्र जद(यू) का रांची विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में संवैधानिक तरीके से काम करने की अनुमति दी। उन्होंने कहा कि “हमें फक्र होता है कि जब कोई संगठन छात्रों की समस्या को लेकर हमारे पास आती है । हम यहां छात्रों के एकेडमिक माहौल और प्रसाशनिक सुविधा मुहैया कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं। त्वरित कार्यवाही और समस्या निदान कर हमें भी खुशी मिलती है।
झारखण्ड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष असीफ इक़बाल ने कहा ये संगठन और संगठनो से हटकर संवैधानिक तरीके से काम करती है।
हमारा मकसद सिर्फ और सिर्फ हल्ला गुल्ला करके उच्च अधिकारियों को धमकाना नहीं बल्कि संवैधानिक तरीके से छात्रों का कल्याण है । सिर्फ छात्रो ही के लिए नहीं बल्कि विश्वविद्यालय के अंदर कार्य कर रहे उन निम्नस्तर के कर्मचारी को भी सम्मान देने के कार्य करती है।
हमारा प्रयास है कि हम छात्रों की बेहतर शिक्षा के साथ-साथ समाज के उन दबे हाशिए के लोगों के हक अधिकार के लिए लड़े और उन्हें सम्मान मिले।”
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश प्रवक्ता डॉ मुकेश यादव, राँची जिला अध्यक्ष शम्मी अहमद,डीएसपीएमयू के उपाध्यक्ष अदनान खान,डीएसपीएमयू संयुक्त सचिव तेजू मिर्धा,विकास सिंह, जैनी कुजूर, अर्जुन कुमार, मनीष कुमार,मनोज कुमार महतो मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *