झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष पहुंचे खूंटी, मुखिया के साथ किया संवाद
खूंटी: झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चैधरी व सदस्या श्रीमती शबनम परवीन द्वारा बालिका मध्य विद्याालय के सभागार में जिले के सभी पंचायत के मुखियागण के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एसी सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधकारी बसंती ग्लाडीस बाड़ा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रमोद राम, सीएस, खंूटी, जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए क्षेत्र में योजनाओं को धरातल पर लाने तथा अंतिम पायदान में खड़े व्यक्तियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने में पंचायत स्तर पर मुखियागण को पहल करने की अपील की गई।
मुखियाओं के साथ संवाद में आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 लागू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य यह है कि अनाज के अभाव में कोई भूखा नहीं रहे एवं कोई भी महिला या बच्चा कुपोषण का शिकार ना हो। उन्होंने कहा कि अधिनियम के तहत करोड़ों जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो रहे हैं तथा अधिनियम से अधिकाधिक लोग लाभान्वित होते रहें आयोग इसके लिए लगातार कार्य कर रही है। आयोग के द्वारा राज्य के सभी जिलों में मुखिया के साथ संवाद कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कड़ी में झारखंड के 23 वां जिला खूंटी में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि मुखियागण निर्वाचित प्रतिनिधि है। पदाधिकारियों को लोगों तक पहुंचने में समय लग सकता है जहां मुखिया सीधे रूप से जुड़े हुए हैं। राज्य सरकार योजनाओं एव कार्यक्रमों को लागू करती है तथा उसका अनुपालन एवं लाभुकों तक उसकी पहुंच को सुनिश्चित करना पदाधिकारी एवं कर्मियों का दायित्व तो है लेकिन उसकी निगरानी आप जनप्रतिनिधियों को करना है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में जाएं और देखें कि बच्चों को एमडीएम मेन्यू अनुसार मिल रहा है या नहीं। कोई कुपोषित बच्चा या महिला आपके पंचायत क्षेत्र का संज्ञान में आए तो कुपोषण उपचार केन्द्र में भर्ती कराने की पहल करें। कुपोषण अगर रहेगा तो हम कभी समृद्ध नहीं हो सकते। पीडीएस डीलर उचित मात्रा में राशन का वितरण करे इसकी निगरानी करे, बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें । आंगनबाड़ी का कैसे बेहतर तरीके से संचालन हो, किसी तरह की कोई शिकायत हो तो जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी तक अपनी बातों पहुंचायें ।
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि बेहतर कार्य करने वाले जिले के तीन मुखिया को आयोग सम्मानित करेगी तथा राज्य स्तर पर आयोग द्वारा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा कि इन्हें क्यों सम्मानित किया गया ताकि और लोग भी प्रेरणा ले सकें । उन्होने बताया कि सम्मानित होने वाले मुखियागण का चयन पारदर्शी तरीके से होगा जिसमें जिला के तीन पदाधिकारी के अलावा राईट टू ईट के क्षेत्र में कार्य करने वाले दो सामाजिक कार्यकर्ता भी चयन पैनल में शामिल होंगे । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जितनी भी योजनाएं संचालित है यह सभी गरीब और वंचित लोगों के लिए है। जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा कर आप अपने उत्कृष्ट सेवा भाव का निर्वहन कर सकते हैं। झारखंड राज्य खाद्य आयोग तक अपनी बातों को रखने के लिए व्हाट्सएप नंबर- 9142622194 पर संपर्क कर सकते हैं।