झारखंड मिथिला मंच का तीन दिवसीय मिथिला महोत्सव14से,सीएम हेमंत सोरेन को मुख्य अतिथि के रूप में किया आमंत्रित
रांची: झारखंड मिथिला मंच का14-16 तीन दिवसीय मिथिला महोत्सव का आगाज शुक्रवार14अप्रैल को हो जायेगा। इसके साथ ही मंच के अध्यक्ष मनोज मिश्र ने गुरुवार को झारखंड मनात्रालय में सीएम हेमंत सोरेन को महोत्सव मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। उन्होंने सीएम को मिथिला पाग और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
वहीं महोत्सव की तैयारी को लेकर मीडिया से बात करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि शुक्रवार को अरगोड़ा चौक स्थित बाबा विद्यापति सभागार में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी मंच के सदस्य मिथिला परिधान होंगे। इसके अलावा15-16को हरमू के ऐतिहासिक मैदान में मिथिला महोत्सव का आगाज होगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन करेंगे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर,स्थानीय विधायक सीपी सिंह,सांसद संजय सेठ उपस्थित रहेंगे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में मिथिला की झलक लोगों को दिखेगा। महोत्सव परिसर में मिथिला पेंटिंग,मिथिला के लजीज व्यंजन, पाग,डोप्टा,मखाना सहित मिथिलांचल से जुड़ी चीजे स्टॉल में उपलब्ध होगा। साथ ही महोत्सव में मिथिलांचल के कलाकरों द्वारा एक से बढ़कर एक मैथिली गीतों की प्रस्तुति होगी।