हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, झारखण्ड की हो रही बदनामी : शोभा यादव
गणादेश ब्यूरो
रांची : प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शोभा यादव ने कहा कि जब से प्रदेश में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनी है, तब से सरकार भ्रष्टाचार के नए-नए आयाम को गढ़ रही है. सरकार के मुखिया से लेकर उनके मंत्री तक इस दलदल में फंसे हुए हैं.
मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ़ पिंटू पर भ्रष्टाचार का आरोप है. दोनों से ईडी पूछताछ कर रही है. इनलोगों के ऊपर कहीं न कहीं सीएम का हाथ है.. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपने नाम पर पत्थर खदान लिया है.
शोभा यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में आज पूरे देश में झारखण्ड की बदनामी हो रही है.गठबंधन की सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन ने झारखण्ड में हर साल पांच लाख बेरोजगार युवकों को नौकरी देने का वादा किया था.लेकिन बेरोजगार युवा दूसरे प्रदेश को पलायन करने को विवश हैं। तमाम सरकारी विभागों में बगैर पैसे के आम जनता का कोई काम नहीं हो रहा है. विधि व्यवस्था की बात की जाय तो इसमें भी सरकार फेल रही है. महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है. महिला उत्पीड़न और दुष्कर्म की घटना में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि सीएम के आसपास बैठने वाले कुछ लोगों का ही इस सरकार में कल्याण हुआ है.पूर्व की रघुवर सरकार के द्वारा महिलाओ के नाम जमीन रजिस्ट्री करने पर एक रूपये ही खर्च होता था. वर्तमान सरकार ने उस योजना को भी बंद कर दिया। यह सरकार महिला,युवा,गरीब आदिवासी विरोधी है. इनके शासनकाल में आदिवासियों का कल्याण नहीं हो सकता है. भाजपा सरकार में आदिवासियों के कल्याण के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया.
देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति भाजपा के द्वारा बनाया गया.भाजपा सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. भाजपा नेत्री शोभा यादव ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि देश में सबसे अधिक कांग्रेस का शासन रहा.लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ वोट के लिए गरीबों और अल्पसंख्यकों
का इस्तेमाल किया। उसके विकास के लिए कुछ भी नहीं किया।

