झारखंड हाईकोर्ट में अब आठ जुलाई को होगी रांची हिंसा मामले पर सुनवाई
राचीः झारखंड हाईकोर्ट में अब आठ जुलाई को रांची में हुई हिंसा मामले की सुनवाई होगी। इस मामले में पंकज कुमार यादव ने एनआईए से जांच कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल नहीं किया गया। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथी आठ जुलाई मुकर्रर की। बताते चलें कि याचिकाकर्ता पंकज कुमार यादव ने रांची में हुई हिंसा के मामले में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के महासचिव यास्मीन फारूकी समेत रांची डीसी , रांची के एसएसपी, चीफ सेक्रेट्री , एनआईए, ईडी को प्रतिवादी बनाया गया है.

