झारखंड हाईकोर्ट ने एमपी-एमएलए के खिलाफ दर्ज केस की डिटेल सीबीआइ से मांगी
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट ने एमपी-एमएलए के खिलाफ दर्ज केस की डिटेल सीबीआइ से मांगी है। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजित नारायण प्रसाद की अदालत में हुई। कोर्ट ने सीबीआई से जानकारी मांगी है कि राज्य के कितने एमपी और एमएलएके खिलाफ मामले चल रहे हैं. इसके साथ ही अदालत ने यह भी पूछा है कि राजनेताओं के विरुद्ध दर्ज मामलों की स्थिति क्या है. अदालत ने इस बिंदु पर सीबीआइ से एक सप्ताह में जवाब मांगा है.
झारखंड हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार और सीबीआइ की ओर से प्रशांत पल्लव ने पक्ष रखा ।अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार ने अदालत को यह जानकारी दी कि झारखंड पुलिस के पास रजनेताओं के विरुद्ध दर्ज मामलों की जो भी जानकारी है वह अदालत को दे दी गई है.

