आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोतवाली थाना पहुंचे झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय

रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में गुरुवार को झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय कोतवाली पहुंचे। कोतवाली इंस्पेक्टर से केस के सिलसिले में बातचीत की।

कांग्रेस प्रभारी के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम,बंधु तिर्की,अजय कुमार सहित कई कांग्रेसी नेता थे। करीब आधे घंटे तक चली बैठक के बाद बाहर निकलने के क्रम में मीडिया से बात करते हुए झारखंड कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि प्रशासन और चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इस मामले को सरकार के साथ नहीं जोड़ना चाहिए। सरकार अपना काम कर रही है। चुनाव अधिकारी एक सैवेधानिक पद होता है। उनकी जिम्मेवारी निष्पक्ष चुनाव करवाना होता है। उसमे जो कोई भी नियम का उल्लंघन करता है उसपर कार्रवाई होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी या कोई राजनीतिक दल गलत कदम उठाता है तब उसपर एक्शन लिया जाता है। लेकिन मेरे ऊपर जो मामले है वह राजनीतिक द्वेष का लग रहा है। मैने कोई भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *