झारखंड बाल संरक्षण आयोग का गठन,काजल यादव को बनाया गया अध्यक्ष
रांची। सरकार ने झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग गठन कर दिया है। आयोग की अध्यक्ष श्रीमती काजल यादव को बनाया गया है। इसके अलावा 6 सदस्य बनाये गये हैं।यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इस संबंध में समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग ने 28 नवंबर को अधिसूचना जारी कर दिया है।जारी अधिसूचना में कहा गया है झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के नियमावली में निहित प्रावधान के अंतर्गत गठित चयन समिति की अनुशंसा के आलोक में इसका गठन किया गया है।

