झारखंड विधानसभा आश्वासन समिति ने जिले के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

लातेहार: झारखंड विधानसभा सरकारी आश्वासन समिति के सभापति दीपक बिरुवा की अध्यक्षता में सोमवार को लातेहार परिसदन के सभागार में लातेहार जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। l उन्होंने विधानसभा में उठाये गये लातेहार जिला से सम्बंधित मामलों में कृत कार्यों की समीक्षा किया l
बैठक के दौरान सभापति ने कहा कि विधानसभा में उठाये गये वैसे मामले जिसमें सरकार के द्वारा उसके निष्पादन का आश्वासन दिया गया, वैसे मामलों को प्राथमिकता के साथ निष्पादित किया जाना चाहिए l
समीक्षा के क्रम में विधानसभा में उठाये गये लातेहार जिला से सम्बंधित कुल 12 मामलों में कृत कार्यों के बारे सभापति ने सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी से जानकारी लिया l सभापति ने बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की वर्तमान स्थिति के बारे सिविल सर्जन से जानकारी लिया l उन्होंने सिविल सर्जन को बालूमाथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण से सम्बंधित विस्तृत प्रतिवेदन समिति को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया l
सभापति ने जिला के हेरहंज प्रखंड एवं बालूमाथ प्रखंड के विभिन्न ग्रामों में ट्रांसफार्मर लगाने के संबंध में कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल से जानकारी लिया l उन्होंने इस सम्बन्ध में कृत कार्य का प्रतिवेदन समिति को उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को दिया l इसके अलावा उन्होंने करकट नदी पर पुल निर्माण, राजा मेदनीराय के किला का जीर्णोद्धार इत्यादि के बारे भी सम्बंधित विभाग के पदाधिकारियों से जानकारी लिया l
बैठक के दौरान समिति के सदस्य सह विधायक, लातेहार बैद्यनाथ राम ने जिले में विभिन्न विकास कार्यों के बारे पदाधिकारियों से जानकारी लिया एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार मो0 परवेज अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड बिपिन कुमार दुबे एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *