झरिया विधायक ने बाबाधाम जाने वाले कांवरियों के लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू की
अलकडीहा: भगवान शंकर के दर्शनार्थ जल अभिषेक हेतु झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने जयरामपुर से देवघर की यात्रा के लिए निःशुल्क बस सेवा सुविधा उपलब्ध करवाई।
रविवार को विधायक प्रतिनिधि के डी पाण्डेय ने झंडी दिखाकर सारे कांवरियों को विधायक समर्थक सुरेश माली और दिलीप महतो के नेतृत्व में बस रवाना किया।
श्रद्धालुओ में 30 महिला तथा 45 पुरुष सहित बच्चे शामिल हैं।
इस दौरान विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की ओर से सभी 75 कांवरियों लिए अंग वस्त्र, फल का कीट सहित वापसी तक भोजन नाश्ता/खाद्य सामग्री का प्रबंध कराया है। जिसे प्रतिनिधि केडी पाण्डेय ने कांवरियों के बीच वितरण किया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्री पाण्डेय ने कहा कि विधायक का लक्ष्य लोगों कि सेवा करना है। वे निष्ठा भाव से लोगों कि समस्याओं के समाधान करने में लगी है।
मौके पर उमाशंकर शाही, मल्लू सिंह, रामबाबू सिंह, समरजीत सिंह, राकेश सिंह, दीपक सिंह, रूपक सिन्हा, रवि थापा, गौरव चक्रवर्ती, सुरेश माली, दिलीप महतो, चिक्कु सिंह, चंद्र विजय सिंह, विकाश सिंह, भोला कुम्हार आदि थे।

