कॉलेज कैंपस में जदयू छात्रों ने लगाया हेल्प डेस्क
रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में सेमेस्टर 2 की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई । परीक्षा के पहले कुछ दिन छात्रों के साथ विभिन्न समस्या आती है। मसलन, कलम का छूट जाना। एडमिट कार्ड पर फोटो गोंद के नहीं रहने से चिपका हुआ न होना। पानी का बोतल न होना। प्रिंट आउट या आवेदन लिखना।
अमूमन छात्र परीक्षा के दबाव के कारण ,परीक्षा के दौरान हड़बड़ी में परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाते हैं।
इन सभी कार्यों के लिए झारखण्ड छात्र जेडीयू ने हेल्प डेस्क के मार्फ़त तकरीबन 100 छात्रों की मदद की। जिसमें मुख्य तौर से जरूरतमंद छात्रों को कलम वितरण , गोंद और xerox की व्यस्था की गई।
इस कार्य में मुख्य तौर से
असीफ इक़बाल,शम्मी अहमद,तन्वी बरदियार, तेजू मिर्धा, सूरज कुमार ने अपनी अहम भूमिका निभाई।