मुसीबत में जदयू MLA बीमा भारती, हो सकती हैं गिरफ्तार

पटना : पटना व्यवहार न्यायालय की एक अदालत ने चेक बाउंस के मामले में जदयू विधायक बीमा भारती के खिलाफ उनकी उपस्थिति के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है। इस मामले में बीमा भारती आने वाले दिनों में गिरफ्तार हो सकती है। वहीं प्रथम श्रेणी की न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता चौधरी की अदालत ने पूर्व में जारी किए गए जमानती वारंट के बावजूद न्यायालय में हाजिर नहीं होने के कारण बीमा भारती की उपस्थिति के लिए गिरफ्तारी का गैर जमानतीय वारंट जारी किया है। साथ ही उनकी उपस्थिति के लिए 15 मार्च 2023 की अगली तिथि निश्चित की है।
बता दें कि बीमा भारती पिछले कुछ समय लगातार विवादों में है। पिछले साल अगस्त में जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन वाली सरकार बनाई तो उसके बाद बीमा भारती और नीतीश सरकार में मंत्री लेसी सिंह का विवाद सामने आया। बीमा भारती ने लेसी सिंह पर हत्याओं और जबरन वसूली में शामिल रहने का आरोप लगाया था। इसके बाद लेसी सिंह ने बीमा भारती को 5 करोड़ रुपए मानहानि का नोटिस भेजा था। बीमा भारती ने लेसी सिंह को मंत्रिमंडल से हटाने की भी मांग की थी, लेकिन नीतीश कुमार ने उनकी इस मांग को ख़ारिज कर दिया था। अब चेक बाउंस मामले में फिर से बीमा भारती नई मुसीबत में फंसी हैं। उन्हें इस मामले में गिरफ्तार भी किया जा सकता है। पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा से बीमा भारती विधायक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *