आजसू ने कुलपति का किया घेराव

रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के सदस्यों ने छात्रहित में कुछ मांगों को लेकर डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के संयोजक अभिषेक झा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव का घेराव किया।
मौके पर अभिषेक झा ने कहा कि विश्वविद्यालय के सीए० आईटी० विभाग के क्लास की समय में बदलाव किया जाएं ज्ञात हो सीए० आईटी० की कक्षाएं दोपहर 2:00 से देर शाम तक चलती है जिससे विभाग की छात्राओं को शाम के वक्त काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि विश्वविद्यालय सुबह खुल जाता है आजसू मांग करती है विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की परेशानियों को देखते हुए विभाग के समय में बदलाव किया जाए ताकि छात्र-छात्राएं बिना किसी परेशानी के रेगुलर क्लास कर सके।
अभिषेक झा ने आगे कहां की गणित की कक्षा रेगुलर नही होने के कारण गणित में 50 प्रतिशत से अधिक छात्र छात्राएं गणित में फेल हो गए एक साथ इतने विद्यार्थियों का फेल होना विश्वविद्यालय के लिए चिंता का विषय है, इसलिए गणित के परीक्षा की कॉपी को फिर से जांच की जाए अगर विश्वविद्यालय इस विषय पर जल्द ही उचित करवाई नही करती है तो आजसू छात्रहित में चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी।
वही मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने आजसू के सदस्यों को भरोसा दिलाया की 2 दिनों में इन विषयों पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उचित करवाई की जाएगी।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से- विश्वविद्यालय संयोजक अभिषेक झा, सचित, मंजीत, उदय, संजीत, सुशिल, अनिकेत, कमलेश, रागिनी, सपना के अलावा कई सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *