जदयू नेता बलियावी ने कहा-रामदेव का लश्कर से रिश्ता व बाबा बागेश्वर बहरूपिया
नवादा : सत्तारूढ़ दल जदयू के वरिष्ठ नेता पूर्व MLC गुलाम रसूल बलियावी ने रविवार को पीएम मोदी, बाबा रामदेव और बाबा बागेश्वर पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अगर पाकिस्तान से डर लगता है तो वो 30 प्रतिशत मुसलमानों को फौज में भर्ती करें। हम जवाब दे देंगे। उन्होंने रामदेव का लश्कर-ए-तैयबा से कनेक्शन बताया और बाबा बागेश्वर को बहरूपिया बताया। इसके अलावा उन्होंने मुसलमानों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की जरूरत बताई। वे रविवार को मरकजी इदारा-ए-शरिया की ओर से एक कार्यक्रम बोल
रहे थे।
जदयू नेता ने योग गुरु बाबा रामदेव को लेकर कहा कि उनकी जमीन और प्रोडेक्ट्स की जांच होनी चाहिए। ये प्रोडेक्ट्स कहां बनते हैं इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रामदेव भारतीय नहीं है। उनका पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से कनेक्शन है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। रामदेव की संपत्ति, जमीन और प्रोडेक्ट्स की जांच होनी चाहिए।
बाबा बागेश्वर धाम पर निशाना साधते हुए बलियावी ने कहा कि बाबा बागेश्वर बहरूपिया हैं। पता नहीं वह कौन है, क्या है, उनके बारे में नहीं जानते। लेकिन हम देश के संविधान और अदालत को जानते है। इस तरह के बहरूपिया की जगह हमारे देश में नहीं है। वो कपड़ा और मेकअप करके हमारे देश को गुमराह नहीं कर सकता है।
बलियावी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान से निपटने में डर लग रहा है तो फौज में सिर्फ 30 फीसदी मुसलमानों को जगह देकर देखें। जब पाकिस्तान मिसाइल बनाकर भारत को दिखा रहा था तो कोई नागपुर से बाबा जवाब देने नहीं आए थे। एक मुसलमान का बेटा ही सामने आया था, जिसका नाम डा. एपीजे अब्दुल कलाम है।
मुसलमानों की सेफ्टी का कानून बने
बलियावी ने कहा कि देश में दलितों की तरह मुसलमानों के लिए भी एक्ट बनना चाहिए। मुसलमानों की सेफ्टी के लिए कानून बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दहेज के बिना शादी कीजिए। कोई दहेज लेता है और उसके बारे में जानकारी होती है तो सोशल मीडिया पर वायरल कीजिए। दहेज लेने वाले लोगों की शादी में शामिल नहीं होना है। दहेज बहुत ही बुरी चीज है। इससे दूर रहिए।

