एमएलसी चुनाव के लिए जेडीयू ने प्रभारी और पर्यवेक्षको की नियुक्ति की
पटना : बिहार में एमएलसी चुनाव के लिए जनता दल यू ने कमर कस ली है. चुनाव के लिए प्रभारी और पर्यवेक्षको की नियुक्ति कर दी गई है। बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने 11 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रभारी एवं पर्यवेक्षक जारी कर दी है। साथ ही कहा है कि सभी प्रभारी और पर्यवेक्षक अभी से लेकर चुनाव तक अपने निर्वाचन क्षेत्र में ही रहें और प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करें। नालंदा के लिए श्रवण कुमार, मंत्री प्रभारी,रोबिन सिंह पर्यवेक्षक,भागलपुर अशोक चौधरी, मंत्री प्रभारी,प्रहलाद सरकार पर्यवेक्षक,मधुबनी संजय झा, मंत्री प्रभारी,दुर्गेश राय पर्यवेक्षक,गया लेसी सिंह, मंत्री प्रभारी,बशिष्ट सिंह, पूर्व विधायक पर्यवेक्षक,नवादा जमा खान, मंत्री प्रभारी,राजीव नयन सिंह पर्यवेक्षक,मुजफ्फरपुर मदन सहनी, मंत्री प्रभारी,जागेश्वर राय पर्यवेक्षक,पश्चिम चम्पारण सुनील कुमार, मंत्री प्रभारी,कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल पर्यवेक्षक,मुंगेर जयन्त राज, मंत्री प्रभारी,जितेन्द्र नाथ पर्यवेक्षक,पटना नीरज कुमार, पूर्व मंत्री प्रभारी,बबन कुशवाहा पर्यवेक्षक,आरा जय कुमार सिंह , पूर्व मंत्री प्रभारी,डाॅ0 शक्ति कुमार शोला पर्यवेक्षक,सीतामढ़ी देवेशचन्द्र ठाकुर, स0वि0प0 प्रभारी,मेजर इकबाल हैदर खान पर्यवेक्षक,
सभी पर्यवेक्षकों से कहा गया है कि वे अभी से चुनाव संपन्न होने तक अपने क्षेत्र में रहकर एनडीए के सहयोगियों के साथ समन्वय कर जदयू प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में सहयोग करें। उमेश सिंह कुशवाहा ने इस मौके पर कहा कि जदयू कोटे की सभी 11 सीटों पर दल के वरिष्ठ साथियों को प्रभारी एवं पर्यवेक्षक का दायित्व दिया गया है। इन सभी के अनुभव एवं सहयोग से चुनाव अभियान में और मजबूती आएगी। कुशवाहा ने कहा कि हमें जदयू कोटे की 11 सीटों के साथ ही सभी 24 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करनी है।

