फर्स्ट नेशनल जैवलिन डे पर रजरप्पा स्टेडियम में जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रामगढ़ : फर्स्ट नेशनल जैवलिन डे के अवसर पर झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को रजरप्पा स्टेडियम में जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि रामगढ़ की जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, पार्षद धनेश्वर महतो उर्फ डीएम, आजसू पार्टी के मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, वरिष्ठ नेता अमृतलाल मुंडा, पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी एवं झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सीईओ एसके पांडेय उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि इस तरह का आयोजन होने से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित प्लेटफॉर्म मिलता है। आज का दिन पूरे भारतवर्ष के लिए गौरव का दिन है। आज ही के दिन नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जिसका परिणाम है कि रजरप्पा सहित रामगढ़ जिले का नाम खेल जगत में हमेशा से आगे रहा है। खिलाड़ियों को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता रही है। खिलाड़ी इसी तरह बेहतर प्रदर्शन कर देश-विदेश में अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें, हमारी ओर से उन्हें हरसंभव सहयोग किया जाता रहेगा। इससे पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष सह डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य एचके झा एवं एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सीडी सिंह ने पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का स्वागत किया। जबकि डीएवी रजरप्पा की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फ्लोरेंस बारला को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान 14 वर्ष, 16 वर्ष, 18 वर्ष एवं 20 वर्ष के बालक और बालिका खिलाड़ियों के बीच जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी शैलेश शर्मा, पूरन चंद महतो, धर्मनाथ महतो, चंद्रशेखर करमाली, मो. कमरूद्दीन, गौतम सिंह बम, भागीरथ कुमार, लूमनाथ महतो, अनवर हुसैन, आशू भाटिया, अशोक भट्टाचार्य, जय विजय, प्रिय रंजन कुमार, रवि कुमार, मो. जैनुल, कंचन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

