जश्न ए ईद मिलादुन्नबी पर अकीदतमंदों ने निकाला जुलूस
गणादेश ब्यूरो
हाजीपुर(वैशाली):जिले के महुआ में हर्षोल्लास के साथ जश्न ए ईद मिलादुन्नबी प्रोग्राम का आयोजन किया गया।जिसमें महुआ प्रखंड के हिदायतपुर,चक काजी निजाम, कादिलपुर,बेझा,डोगरा और अन्य जगहों से अकीदत मंद जुलूस में शामिल हुए।जुलूस शाही मस्जिद से निकलकर मंगरू चौक,पंचमुखी चौक, से महुआ अनुमंडल होते हुए वहां से वापस शाही मस्जिद की ओर लौट आया।उसके बाद शाही मस्जिद के प्रांगण में एक मिलाद शरीफ का कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें हुजूर की आमद की फजीलत बयान किया गया।हुजूर ने जो इस्लामिक तौर तरीका बताया है, उसपर अमल करने का दर्स दिया गया।देश में अमन शांति आपसी सद्भावना कायम रहे, इसके लिए दुआएं मांगी गई।इस अवसर पर मास्टर मोहम्मद सेराज आलम,मोहम्मद दिल शेर,मोहम्मद आशिक हसन, कारी जावेद अख्तर फैजी व अन्य लोगों ने भाग लिया।

