तीसरे चरण के मतदान के आखिरी दिन जन्मेजय सिंह ने डाड़ी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन
गिद्दी: डाड़ी प्रखंड में तीसरे चरण के लिए नामांकन के आखिरी दिन भी मुखिया पद के लिए उम्मीदवारों की लम्बी कतारें देखने को मिली. गिद्दी सी के श्रमिक नेता जन्मेजय सिंह द्वारा प्रखंड की सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी निशांत अंबर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया गया. विदित हो कि इस बार डाड़ी पंचायत के लिए मुखिया का पद महिला की जगह पुरुष सामान्य कर दिए जाने से कई पुरुष मुखिया बनने की चाहत रखने वाले बहती गंगा में हाथ धोने के लिए नामांकन करवाकर अपना किस्मत आजमाने की फिराक में जुट गये हैं. नामांकन के उपरांत जन्मेजय सिंह ने कहा कि डाड़ी पंचायत के लोगों का कोई भी काम पूर्व के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा नहीं किया गया है.जिससे कई परेशानियों का सामना उन्हें करना पड़ रहा है. मुखिया का चुनाव जितने के बाद उनके द्वारा ग्रामीणों को जरूरत के प्रमाण पत्रों के लिए परेशानी न हो.यही सब परेशानियों से निजात दिलाने का काम उनके द्वारा किया जाएगा. साथ ही पंचायत के सर्वांगीण विकास का काम करते हुए पंचायत को अव्वल बनाने का काम किया जाएगा. नामांकन के समय उनके साथ अशोक लाल,मोहन सिन्हा, साहेब राम टुडू, अर्जुन कार्की एवं अन्य समुदाय के लोग भी मौजूद थें.