झारखंड हाईकोर्ट के आदेश का जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने किया स्वागत
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में तीनों विधायकों की ओर से दाखिल क्रिमिनल रिट पर शुक्रवार को अदालत में दुबारा सुनवाई हुई जिसमें हाइकोर्ट ने सीआईडी को चार्जशीट दाखिल करने पर रोक लगा दी। जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने हाई कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए कहा की सच जल्द सामने आने वाला है। कोर्ट के आदेश से यह साफ प्रतीत होता है की बेरमो विधायक अनूप सिंह द्वारा किया गया जीरो एफआईआर गलत है। जब ऐसी कोई बात हुई ही नहीं तो फिर अनूप सिंह ने रांची में जीरो एफआईआर कैसे कर दिया। कानूनी तौर पर यह गलत है। कहीं ना कहीं एक साजिश के तहत जानबूझकर हम तीनों विधायकों को फसाया गया जिसका पर्दाफाश बहुत जल्द हो जाएगा। मुझे झारखंड की जनता एवं न्यायालय पर पूरा भरोसा है।*
*आगे विधायक जी ने कहा की राजनीति बड़े मंच पर होनी चाहिए ना कि व्यक्तिगत तौर पे। 48 लाख रुपया इनकम टैक्स के अधीन आता है तो फिर जानबूझकर झारखंड में जीरो एफआईआर कर कोलकाता में पुलिस केस क्यों कराया गया?? इनके गलत रवैया के कारण आज हम तीनों विधायकों को अपने क्षेत्र से दूर रखा गया है जिसका हिसाब जनता देगी। जिस प्रकार पूरे झारखंड से भारी संख्या में लोग हम लोगों से मिलने आ रहे हैं उससे उनका प्यार एवं स्नेह साफ झलकता है और उससे हम लोगों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है। हम सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं और भरोसा दिलाते हैं कि हम जल्द झारखंड लौटेंगे।

