बच्चे तो मिट्टी की ढांचा होते हैं उनको आकार देना शिक्षकों की जिम्मेवारी है: विकास मौर्या

रजरप्पा: डिस्ट्रिक्ट लेवल मेगा एकेडमिक इवेंट मेगा रोजगार मेला कम प्राइज डिस्ट्रीब्यूटर कार्यक्रम का आयोजन चितरपुर स्थित ईदगाह मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मीनारा ट्रस्ट द्वारा हुई. कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि आईआईपीएस रांची के निदेशक विकास मौर्या, विशिष्ट अथिति साईन विश्वविद्यालय रांची इरबा के सेंटर हेड पूजा प्रकाश, बृजेश कुमार सिंह, चितरपुर बीस सूत्री अध्यक्ष जकाउल्लाह, फैयाज आदि मौजूद रहे. इस दौरान शिक्षा एवं रोजगार को लेकर चर्चा की गईं. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज स्किल डेवलेंपमेंट की जरूरत राज्य को ही नही बल्कि देश को भी इसकी जरूरत है। पहले 10 सालो में पढ़ाई की जो रफ्तार है वो तेज हो चुकी है. साथ ही कॉम्पिटिशन बहुत टफ हो चुकी है इस परिस्थिति से विद्यार्थियों को निकालना शिक्षक का काम है. बच्चे तो मिट्टी की ढांचा होते है उनको आकार देना शिक्षकों की जिम्मेवारी है। विशिष्ट अथिति पूजा प्रकाश ने बच्चों से कहा कि अपने हुनर को आधुनिक रूप से प्रस्तुति करे. वही बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चो में पढ़ाई और हुनर दोनो होना चाहिए जिससे वह अपनी भविष्य को सुनिश्चित कर सके. कार्यक्रम के दौरान प्रथम पुरस्कार शिदरा सिद्दिका दी गईं. साथ ही सभी बच्चों को भी पुरुस्कार दिया गया. यहां पहुँचे अथितियों का शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन रुखसार साहिबा ने की. मौके पर ट्रस्ट के निदेशक हिदायत उल्लाह, प्राचार्य आसना नवेशी, शिक्षक दिलनवाज, समीम अख्तर, इमाम मुखरी, इदम फातिमा, तोहिद आलम, रफीक, समाजसेवी सन्नाउल्लाह आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *