जमादार ललन राय को पार्षद जमीला खातून ने किया सम्मानित
रांची वार्ड संख्या 49 में कार्यारत जमादार श्री ललन राय 30 अप्रैल शनिवार को सेवानिवृत हो गए जिस पर वार्ड पार्षद जमीला खातून एवं वार्ड के सभी सफाई मित्रों द्वारा उन्हें साल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पार्षद जमीला खातून ने कहा कि लालन राय के 42 साल के योगदान को हमेशा जनता याद रखेगी राय बहुत ही सरल एवं हमेशा नगर निगम के कार्यों में बढ़ चढ़ कर अपना कार्तव को निभाया जो काबिले तारीफ है।इस अवसर पर वार्ड पार्षद जमीला खातून ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की भविष में उनके साथ दुख सुख खड़ी रहने का वादा किया।मौके पर पार्षद प्रतिनिधि रिजवान हुसैन वार्ड सुपरवाइजर साजिद अहमद वार्ड सहायक अशोक कुमार रवि शाहिद आलम रामजी सिंह मौजूद थे।

