खूंटी उपकार में जेल लोक अदालत सह जागरूकता शिविर का आयोजन

खूंटी: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष रसिकेश कुमार के मार्गदर्शन में खूंटी उपकार में जेल लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित जेल अदालत में उपस्थित कैदियों को संबोधित करते हुए डीएलएसए सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने कहा कि जितने भी नए कैदी अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़कर यहां रह रहे हैं और अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो वह अपनी पढ़ाई, जारी रखने के लिए डालसा सचिव एवं, कारा अधीक्षक को सूचित कर सकते हैं तकी पढ़ाई पूरी करने में निशुल्क सहायता प्राप्त हो सके। और *खाली समय में अपने रचनात्मक और कलात्मक ज्ञान का सही उपयोग करें। उपकार खूंटी
अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी विद्यावती ने उपस्थित कैदियों को यह संदेश दिए कि अपने अधिकारों को पहचाने और एक भारतीय नागरिक होने के नाते अपने अधिकारों का हनन न होने दे।
साथ ही डीएलएसए सचिव खूंटी एवं अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी खूंटी ने महिला वार्ड का निरीक्षण किया एवं वार्ड में रह रहे बच्चों के बीच केक, टॉफी एवं, अन्य खाद्य सामग्रियों का वितरण किये।
इस कार्यक्रम में डीएलएसए के एल ए डीसी अधिवक्ता अमरदीप कुमार, कारा अधीक्षक शहजाद खान डीएलएसए पी एल वी अंजू कच्छप एवं उपकार खूंटी के सहकर्मी उपस्थित रहे ।
उपरोक्त जानकारी डीएलएसए सचिव, राजश्री अपर्णा कुजूर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *