जय मां कमीक्षा काली ,गहमर करहियाँ वाली
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के गहमर थाना अंतर्गत गहमर और करहिया गांव के मुहाने पर सिकरवार राजपूतों के कुलदेवी कमिक्षा अब एक सिद्ध पीठ के रूप में विश्व विख्यात हो चुकी है ।
जो भी इस दरबार में जाता है वह खाली हाथ नहीं लौटता। गहमर, करहिया, भदौरा , सेवराई सहित दर्जनों गांव के लोग सेना और पुलिस में हैं।कहते हैं कि मां कामाख्या की कृपा अपने भक्तों पर असीम है। युद्ध के मैदान में जब इस इलाके के लोग तैनात रहते हैं और दुश्मनों से दो दो हाथ होता है तो आज तक किसी भी सैनिक को कोई हानि नहीं पहुंचा।
मां की कृपा करें हाल है कि एशिया प्रसिद्ध गहमर गांव के सुदेश कुमार सिंह अभी हाल ही में भारतीय सेना के ब्रिगेडियर बनाए गए। करहिया गांव के अभिजीत कुमार सिंह बिहार पुलिस में आईपीएस के रूप पुलिस मुख्यालय में ए एसपी के रूप में तैनात है।
जो जाता है कमीक्ष मैया के दरबार
उसका सदा भरा रहता है भंडार
जय मां कमीक्षा।
अपने इस सेवक पर भी कृपा दृष्टि बनाए रखना।