खूंटी में जय भारत सत्याग्रह सभा का हुआ आयोजन

खूंटी : प्रदेश कांग्रेस के तत्वावधान में 1950 किमी राज्यव्यापी कार्यक्रम जय भारत सत्याग्रह यात्रा का कार्यक्रम शुक्रवार को खूंटी और सिमडेगा में हुआ।
वहीं सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया। साथ ही कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के अधिकार जल जंगल जमीन के लिए न सिर्फ अंग्रेजों से बल्कि हर उस हुक्मदार से मुकाबला किया। हमने इस सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत राहुल गांधी गांधी की संसदीय सदस्यता जाने या उनके आवास छीने जाने के विरोध में नहीं किया है बल्कि आप सभी ने उन्हें कल सुना ही होगा की किस तरह से उन्होंने कहा कि हमारा यह संघर्ष लोकतंत्र की रक्षा के लिए सत्य की रक्षा के लिए है। अगर इस बात के लिए दस बार भी उनकी सदस्यता चली जाती है फिर भी वो इस आवाज को बुलंद करते रहेंगे। आज कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे देश भर में और विशेष तौर पर झारखंड में गांव गालियों नुक्कड़ पर सत्य की इस लड़ाई को पूरी ताकत के साथ लड़ने का कार्य कर रहे हैं l प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का निशाना राहुल गांधी नहीं है बल्कि उसके केंद्र में वो सवाल है वो असत्य है वो जुमलेबाजी जिसका सहारा लेकर वो सत्ता में आए लोगों को भरोसा दिलाया की अच्छे दिन आयेंगे, राहुल गांधी ने तो इन्हीं सवालों को उठाने का काम किया की देश में राजनीतिक फायदे के लिए क्यूँ लोगों को आपस में लड़वाया जा रहा है। धर्म के नाम पर समाज के नाम पर नौजवानों को क्यूँ ठगा गया। रोजगार के नाम पर क्यूँ ठगा गया। राष्ट्रीय परिसंपत्तियों को अपने मित्रों के फायदे के लिए क्यूँ लुटाया जा रहा है। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर प्रतिपक्ष को डराने के लिए किया जा रहा है । प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की आज बाबा साहब का जन्मदिन है उनके द्वारा दिये गये संविधान पर लगातार कुठाराघात हो रहा है आज अगर मैं ये कहूँ की हमारा संविधान और लोकतंत्र दोनों खतरे में हैं l
हमारे नेता राहुल गांधी ने आपकी अवाज को बुलंद करने के लिए जो आज आप महंगाई की मार झेल रहे हैं नफरत की मार झेल रहे हैं को लेकर कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की चार हजार किलोमीटर की यात्रा की लोगों से सीधे तौर पर मिले उनकी भावनाओं को समस्याओं को समझा आदरणीय राहुल जी ने कहा की नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकला हूं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की राहुल जी की यही बात सत्ताधारियों के पूंजीपति मित्रों को रास नहीं आया कैसे साजिशन उनकी संसद सदस्यता तक ले ली गयी ये आपसे छुपा हुआ नहीं है राहुल गांधी जी ने आपके हक के लिए आवाज उठाने का काम किया आपके जीवन भर की जमापूंजी की सुरक्षा को लेकर प्रश्न किया तो आप सबने देखा कि उनकी बातों को संसद की कारवाई से मिटा दिया गया पर लोगों के दिलों से राहुल गांधी को कैसे मिटा पाएंगे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की लोकतंत्र बचाने की इस सत्याग्रह को लेकर लगातार जनता के संसद में जा रहे हैं आप सभी को भी इस संघर्ष सत्य के इस आग्रह गांव गांव तक लेकर जाना है
आज खूंटी एवं सिमडेगा में प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित जय भारत सत्याग्रह सभाओं को कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव कृषि मंत्री बादल पत्रलेख , पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय जी, खूंटी लोकसभा के प्रत्याशी वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता श्री कालीचरण मुंडा सुरेश बैठा सोशल मीडिया प्रभारी गजेंद्र सिंह , युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश सिन्हा सनी प्रदेश सचिव अमरेंद्र सिंह पीटर मुंडू , विधायक भूषण बाड़ा कोलेबीरा विधायक नमन बिक्सेल कोंगाड़ी
देव जीत देवघरिया, ओम प्रकाश मिश्रा, खूंटी
जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा सिमडेगा जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की ने भी अपने विचार रखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *