गौ रक्षा के लिए चमड़े से निर्मित वस्तुओं का करना होगा बहिष्कार : स्वामी वेंक्टेशाचार्य
देवघर : श्री चरण आश्रम वृंदावन पीठाधीश्वर स्वामी वेंकटेशाचार्य बृजेश जी महाराज गौ रक्षा संवर्धन एवं सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु बाबा बैजनाथ धाम देवघर पहुंचे बाबा दरबार मैं पूजा अर्चना के बाद प्रेस को जारी बयान में स्वामी वेंक्टेशाचार्य ने कहा कि सनातन संस्कृति के प्रचार एवं गोरक्षा संरक्षण संवर्धन के दिशा में श्री चरण आश्रम वृंदावन सदैव कार्यरत है. इसी क्रम में उनका यह बिहार एवं झारखंड का दौरा है. दरभंगा एवं भागलपुर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कर लोगों को जागृत करने की दिशा में पहल की गई. अब बाबा बैजनाथ की नगरी देवघर में आगामी 30 मई से 5 जून तक देवी महात्म्य पर विशेष प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है .स्वामी जी ने ने कहा कि गौ माता की संरक्षण संवर्धन हेतु सर्वप्रथम चमड़े से निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार करना आवश्यक है। इन वस्तुओं का बहिष्कार करने से गौ रक्षा संरक्षण संवर्धन की दिशा में एक अनोखी पहल होगी। सनातन संस्कृति के अनुयाई इस दिशा में एक व्यापक आंदोलन चला रहे हैं और इसकी कामयाबी मिल रही है। इस दौरान स्वामी जी के साथ कार्यक्रम के संयोजक सुजीत मिश्रा उपस्थिति थे।

