सभी अपने स्तर से मतदाता को मतदान हेतु करें जागरूक: आईटीडीए
खूंटी: स्वीप कांषांग के तत्वाधान मतदाता जागरुकता अभियान के तहत खूंटी के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई। हाथों में मतदाता जागरुकता संबंधी तख्तियों के साथ रैली में शामिल विद्यार्थियों का दल बिरसा काॅलेज, खूंटी के हाॅकी मैदान पहुंचा, जहां रैली का समापन हुआ। मौके पर निदेशक, आईटीडीए, खूंटी द्वारा मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई और गब्बारे उड़ाकर हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया गया।
मौके पर निदेशक, आईटीडीए ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव का महत्व सर्वोपरि है। इसे लोकतान्त्रिक शासन व्यवस्था की रीढ़ कहा गया है। 18 वर्ष आयु के प्रत्येक नागरिक को अपने मत देने का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने स्तर से मतदाता जागरूकता के अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है। मतदाताओं को मताधिकार की महत्ता से अवगत कराते हेतु उन्होंने कहा कि अपने गांव-घर का एक भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से छूट ना जाए इस हेतु उन्हें मतदान के प्रति जागरुक करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी बनती है।
इस अवसर पर स्वीप कोषंग के प्रभारी पदाधिकारी सयैद राशिद अख्तर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिरसा कॉलेज की प्राचार्या सहित शिक्षा विभाग के जिला अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

