जनता की समस्याओ से बेपरवाह डबल इंजन सरकार : अविनाश विद्यार्थी
गणादेश ब्यूरो
मुंगेर:युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने प्रेस वार्ता आयोजित कर 4 मई को जिला मुख्यालय स्थित मुंगेर क्लब में आयोजित विजयोत्सव सह सम्मान समारोह को सफल बताते हुए कहा कि मुंगेर के ऐतिहासिक धरती पर पहली बार दल के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ साथ राजद के नवनिर्वाचित विधान पार्षदों, पंचायत एवं निकाय के जनप्रतिनिधियों एवं दल के समर्पित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी सफलता को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी जनप्रतिनिधियों एवं दल के कार्यकर्ताओं को साधुवाद एवं धन्यवाद।
मुकेश यादव ने स्थानीय मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि मुंगेर में हर क्षेत्र में कुव्यवस्था फैली है। जिसको लेकर शासन एवं प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। शहर की अधिकांश सड़कों एवं गली नालों की सफाई एवं मरम्मत और निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार व्याप्त है। एक और आम लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं, वहीं रोजगार, नौकरी लोग भटक रहे हैं। इन सारी समस्याओं को नजरअंदाज कर डबल इंजन सरकार मात्र कुर्सी की चिंता में व्यस्त है। इस मौके पर जिला प्रवक्ता मंटू शर्मा,जफरनगर पंचायत के मुखिया अरुण कुमार यादव, प्रदेश युवा राजद महासचिव प्रभात पीयूष , महानगर युवा राजद अध्यक्ष आदर्श कुमार राजा, महानगर राजद अध्यक्ष मोहम्मद जुनेद मखमूर, छात्र राजद नेता राज यादव ,राजद नेता संजय कुमार संंजू मौजूद थे।

