राज्य के सबसे बड़े हॉस्पीटल रिम्स में इंटरनेट सेवा ठप होने से जांच प्रभावित
रांचीः रिम्स में इंटरनेट सेवा फेल होने से जांच व्यवस्था प्रभावित हो गई है। जानकारी के अनुसार सुबह तीन बजे से ही इंटरनेट सेवा बंद पड़ी है. जिस वजह से आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सिर्फ मरीजों को ही नहीं बल्कि रिम्स में काम करने वाले कर्मचारियों को भी इंटरनेट नहीं रहने की वजह से परेशानी हो रही है. इंटरनेट सेवा बंद होने के बाद रिम्स प्रबंधन की ओर से यह आदेश जारी किया गया कि फिलहाल मरीज को मैनुअल तरीके के माध्यम से काउंटर पर पर्ची काट कर उनकी एंट्री करें ताकि मरीज डॉक्टर से दिखा सके. इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण सारी जांच व्यवस्था ठप हुई है. रिम्स में होने वाली जांच में एक्सरे, सीटी स्कैन और अन्य सभी जांच बंद हैं

