भुरकुंडा कोयलांचल मे मानवता का परिचय है राष्ट्रीय सेवा मंच : अमित कुमार
भुरकुंडा – भुरकुंडा कोयलांचल मे यूं तो कई मंच है क्लब है। लेकिन सेवा भाव की बात अगर लोगो की जुबान पर आता है तो वो है राष्ट्रीय सेवा मंच। लगातार आठ वर्षो से दूर दराज से आये गरीबो के बीच हर रविवार को सैकडों गरीब दूर दराज से आये लोगो के बीच भोजन की निस्वार्थ सेवा भावना इस मंच को औरो से बिल्कुल अलग कर देती है। कोयलांचल मे ज्यादातर क्लब व मंच केवल अपने सदस्यों के बीच रंगमंच मे अपना मनोरंजन करते है वही इन सभी से परे यह मंच गरीबो की निस्वार्थ सेवा भाव के लिये अपना एक अलग पहचान रखता है। समाज सेवी संस्था राष्ट्रीय सेवा मंच भुरकुंडा में जन सहयोग के माध्यम से दूरदराज से आए दातुन पतल बेचने वाले अत्यंत ही गरीब परिवार के सदस्यों को मंच 8 वर्षों से दोपहर का भोजन पूरी सब्जी एवं जलेबी का वितरण करते आ रहा है यह भोजन सेवा 3 जुलाई 2016 के दिन रविवार को आरंभ हुई थी जो लगातार मंच के द्वारा जारी है आज भोजन वितरण में भुरकुंडा थाना प्रभारी अमित कुमार उनके सहायक सावन्त सर मुख्य अतिथि में उपस्थित थे। मंच के अध्यक्ष डब्लू सिंह, उमाशंकर जायसवाल, उधोगपति सह समाजसेवी रिंकू वर्णवाल, युवा समाजसेवी राकेश शर्मा, इम्तियाज अली, लालू उरांव, रेणुका देवी, दिलीप गंजू, डॉ जयश्री मेहता, माही लाल मांझी, सुकरा उरांव, अनिल चौहान, कन्हैया कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।