देवघर से इंटरनेशनल फ्लाइट भी होगी चालूः निशिकांत
रांची: बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने कहा है कि देवघर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी चालू होगी। उन्होंने कहा है कि देवघर से बैंकाक की फ्लाइट सेवा शुरू की जा रही है. अब देवघर से दिल्ली , मुंबई , कोलकाता ही नहीं बल्कि बैंकाक भी आप फ्लाइट से जा सकते है. उन्होंने बताया कि राजधानी से देवघर की पहली फ्लाइट 30 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उदघाटन करेंगे. इसी दिन घरेलू एयरलाइंस की सेवा भी शुरू होगी।

