राजद सुप्रीमो की पुत्री व चर्चित बीजेपी सांसद रूढ़ी के बीच दिलचस्प हुआ महासंग्राम
अनूप कुमार सिंह
छपरा। बिहार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री रोहणी व चर्चित बीजेपी सांसद रूढ़ी के बीच दिलचस्प हुआ महासंग्राम।पूरे बिहार में छपरा यानी सारण लोकसभा क्षेत्र में महासंग्राम काफी अलग है।यहां महागठबंधन व एनडीए के बीच सीधे कांटे की टक्कर होगी।एक तरफ आरजेडी सुप्रीमो की पुत्री हैं।तो दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री व चर्चित बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूड़ी हैं।इस बार किसका पलड़ा भारी है!यह कहना सहज नहीं है। आप पूरे लोकसभा क्षेत्र में घूम कर देख लीजिए तो आपको हवा समझ में आ जाएगी। यहां मोदी लहर और लालू परिवार के बीच सीधे आर पार की जंग है।जहां एक तरफ पटना से दरियापुर की तरफ से एंट्री मारते ही आपको हरा गमछा व हरा झंडा नजर आ जाएगा।वहीं मोदी के नारों की गूंज से बीजेपी अपनी नैया पार लगाने में पूरी ताकत झोंक दी है।राजद नेताओं की मानें तो गंगाजल के रत्नेश सिंह कहते हैं कि बेटी के द्वारा अपने पिता के लिए अपनी किडनी दान करना बहुत बड़ा त्याग है।इसे आप किसी जाति से नहीं बांध सकते। लोगों में रोहिणी के प्रति सहानुभूति है। बगल में पहलेजा के सूरत राय कहते हैं कि उन लोगों ने पिछली बार भाजपा को वोट दिया था। पर इस बार नहीं देंगे क्योंकि इस बार बढ़िया उम्मीदवार राजद ने उतारा है। रोहिणी उनके गांव में भी आई थी घर-घर घूमी भी। नयागांव बाजार के पंकज सिंह कहते हैं कि यह मत समझिए कि हम लोग राजपूत हैं तो आरजेडी को वोट नहीं देंगे हम लोगों के नेता बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील बाबू हैं। उनको राजद ने एमएलसी बनाया है। कभी भी चले जाइए कोई काम लेकर हो जाता है। अगला गांव सुनील सिंह का ही वहां माहौल उत्सव सा है।कभी इस गांव से आरजेडी को एक भी वोट नहीं मिलता था। आज स्थित है कि पूरी की पूरी आबादी एकजुट होकर राजद के साथ नजर आ रही है। ग्रामीण कहते हैं कि हम लोगों का मान सम्मान राजद ने बढ़ाया चेयरमैन साहब को एमएलसी बनाया है।गांव में देखिए सड़क बन गई है।आसपास के इलाकों में भी काम हुआ है। चेयरमैन साहब काफी सहयोगी है। हर किसी की मदद करते हैं।बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाया है।कभी कोई उनके पास गया है तो खाली हाथ नहीं लौटा है। शीतलपुर बाजार पर बैसाखी शाह के रसगुल्ले की दुकान में भी चर्चा रोहिणी आचार्य की है। दुकानदार कहता है कि अबकी बार जितना भी लोग आ रहा हैं। दोनों पार्टियों में काटें की टक्कर बता रहे हैं।शीतलपुर से दरियापुर की तरफ मुड़ने के बाद पहला बाजार आता है, दरियापुर।यहीं पर लालू यादव ने रेल पहिया कारखाना बनवाया था ।कभी वीरान रहने वाला इलाका अब गुलजार हो गया है।डेढ़ सौ से ज्यादा चाय नाश्ते की दुकान खुली है। आगे परसा तक सड़क के दोनों किनारे हरियाली ही हरियाली दिख रही है। महिलाएं व युवाओं में बीजेपी और राजद दोनों का की चर्चा हो रही है।आगे बाजार में फल बेच रही महिला बताती है कि यहां मुकाबला काफी बेजोर बा। दोनों उम्मीदवारों में लड़ाई जबदस्त होई। आगे का गांव ब्राह्मणों का है वहां के लोग कहते हैं कि छपरा में ब्राह्मण समाज से आने वाले सुधांशु रंजन पांडे को राजद ने विधान परिषद के चुनाव में उतारा था।उचित मान सम्मान दिया। अब वक्त हम लोगों को सम्मान वापस देने का है। बहरहाल सारण लोकसभा सीट पर पूरे देश की निगाहें टकटकी लगाए बैठी हैं।आखिर कौन बाजी मारेगा?पूरे बिहार में रोहणी के आने से महासंग्राम काफी दिलचस्प हो गया है।