शहरी क्षेत्रों में पानी टैंकर का दर निर्धारित दर पर कराने का निर्देश*

रांची: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सोमवार Aको समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित कांफ्रेंस कक्ष में गर्मी में पेयजल की समस्या को देखते हुए इसके निराकरण हेतु सभी सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त द्वारा सम्बंधित सभी पदाधिकारियों को जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापानलों की मरम्मति जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े इसे गंभीरता से देखते हुए रांची नगर निगम, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, पूर्वी एवं पश्चिमी, रांची को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त द्वारा शहरी क्षेत्रों में पानी टैंकर का दर निर्धारित दर पर कराने का निर्देश दिया गया। ताकि आम लोगों ज्यादा भुगतान न करना पड़े।
गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन अभी से ही कमर कस ली है, ताकि रांची शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेय जल की समस्या उत्पन्न न हो। इसको लेकर उपायुक्त द्वारा पूर्व में ही सम्बंधित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश पूर्व में ही दे दिए गए थे। कई जगह में चापानल की मरम्मति कराई गई है, और बाकी जगहों में मरम्मति का कार्य किया जा रहा है।
बैठक में सभी पंचायतों के मुखिया से ख़राब पड़े चापानल की सूची मांगी गई, ताकि ख़राब पड़े चापानल की मरम्मति
ससमय कराया जा सके। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गर्मी में पेयजल की समस्या न हो।
उपायुक्त द्वारा सभी सम्बंधित पदाधिकारियों से बैठक में पूछा की गर्मी में पेयजल की समस्या न हो इसको लेकर आपके द्वारा क्या कार्य योजना बनाई गई है, टैंकरों की मैपिंग कराई है, इन टैंकरों को कहाँ से पानी की आपूर्ति की जाएगी। इस पर विस्तार से जानकारी लेते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश उनके द्वारा दिया गया। साथ उन्होंने कहा की जल मिशन योजना की शिकायत पर कार्रवाई करें एवं सभी सम्बंधित पदाधिकारी अभी से ही अपने-अपने क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था देख ले।
पिछले गर्मी में जहाँ चापानल सूख गया, वहाँ इस बार क्या व्यवस्था पेयजल के लिए किया गया है, यह अभी से ही सुनिश्चित कर ले। इसबार लोगों को पेयजल की कमी का सामना न करना पड़े इसपर विशेष ध्यान दे।
इस बैठक में अपर समाहर्ता, रामनारायण सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, राजेश कुमार साव एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *