अफीम की अवैध खेती के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश

खूंटी: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त, श्री लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में NCORD (Narco Coordination Centre) की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा मादक द्रव्य पदार्थों के नियंत्रण हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस विभाग एवं NCORD से संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों के सभी बिंदुओं की समीक्षा की गयी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में थाना प्रभारी व अंचल अधिकारी द्वारा आपसी समन्वय के साथ अपने संबंधित क्षेत्र में हो रही अवैध अफीम की खेती एवं मादक द्रव्य पदार्थों को चिह्नित कर उसे नष्ट करने हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिले की सीमाओं एवं विद्यालयों के आस पास के क्षेत्रों में विशेष निगरानी को लेकर निर्देशित किया गया। अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान चलाने के क्रम में वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी अंचल अधिकारी को लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने छापेमारी एवं अन्य कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि हमे नशा मुक्ति अभियान प्राथमिकता के आधार पर चलाते हुए निरंतर कार्रवाई जारी रखने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस दिशा में आवश्यक रूप से छापामारी अभियान चलाया जाए, साथ ही दोषियों के विरुद्ध त्वरित एवं विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। वैकल्पिक खेती हेतु लोगों को प्रेरित करें। जन प्रतिनिधियों से भी सहयोग करने का अपील किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी को वैकल्पिक खेती हेतु मिट्टी एवं क्षेत्र के अनुसार स्थानीय लोगों की रूचि को ध्यान में रखकर योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान एक कार्यशाला का भी आयोजन कर NDPS (नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) अधिनियम से संबंधित मामलों पर विशेष जानकारी दी गई। कार्यशाला का संचालन जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री संजय कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश श्री संजय कुमार ने अधिकारियों को NDPS मामलों से संबंधित कानूनी प्रावधानों, साक्ष्य संकलन, और केस प्रबंधन में सुधार हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने NDPS अधिनियम के तहत जांच और अभियोजन प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए दिशा निर्देश साझा किए। सभी ने न्यायाधीश की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और अपने अनुभव साझा किए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, अपर समाहर्ता, एसडीओ, एसडीपीओ, NCORD के पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *