निजी स्कूलों की जगह अभिभावक अपने बच्चों का सरकारी उत्कृष्ट विद्यालयों में कराए नामांकन : अजय राय
रांची: झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को शहीद चौक स्थित जिला स्कूल का दौरा किया तथा वहां के प्राचार्या मंजुला एक्का से मिलकर उत्कृष्ट विद्यालय के संबंध में चर्चा की।
प्राचार्या मंजुला एक्का ने वर्तमान सत्र 23/24 में सीबीएसई पैटर्न के तहत क्लास 06 से नए नामांकन की प्रकिया सुरु करने की जानकारी देते हुए बताया कि सैकड़ों की संख्या में नए नामांकन अब तक हुए हैं। हम लोगों की कोशिश है की राज्य सरकार ने जो पाठ्यक्रम सीबीएसई पैटर्न के तहत तैयार किया है उसे सही तरीके से हम लागू कर सके इसको लेकर काफी प्रयास किया जा रहा है।
अजय राय ने इस अवसर पर प्राचार्य को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला स्कूल से उनका पुराना संबंध रहा है चुकी वह खुद उसी स्कूल Lmao छात्र रहे हैं तो हमारी कोशिश होगी की स्कूल में हर मूलभूत सुविधाओं में जो सहयोग झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से हो सकता है वह करेंगे।
अजय राय ने प्राचार्या मंजुला एक्का की तारीफ करते हुए बताया कि स्कूल के माहौल में पहले से काफी परिवर्तन उन्होंने लाया है और ऐसे में हम अभिभावकों से अपील करेंगे कि वह अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल की जगह ऐसे उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन कराएं जहां उन्हें हर सुविधा सीबीएसई के तहत अंग्रेजी माध्यम से मुहैया कराई जा रही है।

