भोजपुर के अहपुरा गांव के दरोगा राजकिशोर सिंह की हार्ट अटैक से मौत, पूरे इलाके में शोक की लहर
अनूप कुमार सिंह।
भोजपुर।(आरा)”जिन्दगी तो बेवफा है,एक दिन ठुकराएगी!मौत महबूबा है एक दिन साथ लेकर जाएगी”! जी हां!बिहार के भोजपुर जिले अंतर्गत संदेश प्रखंड निवासी दरोगा राजकिशोर सिंह की अचानक हार्ट फेल से मौत के कारण जहां पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई है। अहपुरा गांव समेत पूरे इलाके में राजकिशोर सिंह के आकस्मिक निधन की खबर से मातम छाया हुआ है।बुधवार की शाम दरोगा के पैतृक गांव में शव आते ही परिजनों समेत पूरे गांव में माहौल गमगीन हो गया।गौरतलब हो कि सन्देश प्रखण्ड अंतर्गत अहपुरा निवासी गणेश सिंह के सबसे बड़े पुत्र दरोगा राजकिशोर सिंह वैशाली जिले के पातेपुर थाना में पदस्थापित थे।उनके विरमित होने में अभी मात्र दो साल ही बचे थे कि अचानक हार्ट फेल से मौत ने पूरे पुलिस विभाग में सनसनी फ़ैल गई।राजकिशोर सिंह के छोटे भाई सुमन सिंह ने बताया कि उनको कुछ दिनों से शुगर की बीमारी हो गई थी लेकिन अभी वो पूरी तरह फिट थे।लेकिन बुधवार की सुबह अचानक उन्हें सीने में दर्द की शिकायत होने लगी।साथी पुलिस विभाग के लोगों ने उन्हें एंबुलेंस से पटना लाने का भरपूर प्रयास किया।लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत की खबर से पूरा विभाग में शोक की लहर छा गई।उनके निधन की खबर सुनकर छोटे भाई नवल किशोर सिंह व सुमन सिंह जो पुलिस विभाग में हैं,परिजनों के साथ पातेपुर थाना पहुंचे।वहां उन्हें थाना परिसर में सलामी दी गई।उसके बाद राजकिशोर सिंह के पार्थिक शरीर को हाजीपुर पुलिस लाइन ले जाकर वैशाली एसपी रविकांत समेत सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसमें जनदहां इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह,पातेपुर थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह समेत कई इलाके के वरिष्ठ अधिकारी मैजूद थे।विदित हो कि दरोगा राजकिशोर सिंह के छोटे भाई नवल किशोर सिंह ने बताया कि उनके दो पुत्र सामर्थ भार्गव व साकेत भार्गव हैं।परिजनों द्वारा उनके पार्थिक शरीर को पैतृक गांव अहपूरा लाया गया।जहां पूरे विधि विधान से संदेश प्रखंड मुख्यालय स्थित सोन नदी में बड़े बेटे के द्वारा उन्हें मुखाग्नि दी गई।